जीतू बगड्वाल यवुा संगठन के अध्यक्ष बने राजपाल राणा
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड ब्लाक के बगोड़ी गांव में जीतू बगड्वाल युवा संगठन की बैठक में गांव की समस्याओं को लेकर चर्चा की। वहीं मौके पर नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजपाल राणा को अध्यक्ष बनाया। बुधवार को बगोड़ी गांव में जीतू बगड्वाल युवा संगठन के संस्थापक देवराज बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जहां उन्होंने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें राजपाल राणा अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, सूरज राणा सचिव, श्याम लाल सह सचिव, प्रमेश रांगड कोषाध्यक्ष, जगमोहन बिष्ट संयोजक, सुनील सिंह सह संयोजक, सुनील राणा संरक्षक, दीपक बिष्ट सह संरक्षक, तेग सिंह राणा वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर चुने गए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने गांव की समस्याओं को लेकर चर्चा की। कहा कि शीघ्र एक शिष्टमंडल गांव की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे।