पौधरोपण और बीजारोपण को ढाई करोड़ का बजट स्वीकृत
रुद्रपुर। रुद्रपुर वनप्रभाग को काटे गए पेड़ों के स्थानों पर पौधरोपण और बीजारोपण के लिए ढाई करोड़ रुपये का बजट शासन से स्वीकृत हुआ है। बजट मिलने के बाद एसडीओ की मॉनिटरिंग पर क्षेत्र में पौधरोपण और बीजारोपण का कार्य शुरू हो गया है। जंगलों में सागौन, पॉपलर, यूकोलिप्टस समेत कई प्रजातियों के स्थानीय बीज और पौध रोपे जाएंगे। इसके लिए डीएफओ ने सभी रेंज के रेंजरों को अपने क्षेत्र में पौधरोपण व बीजारोपण करने के निर्देश दिए हैं। 40496 हेक्टेयर में फैले रुद्रपुर वनप्रभाग में हर साल मानकों के अनुसार पुराने पेड़ों को काटा जाता है। इसके लिए हर साल वन विभाग बरसात के दिनों में जंगलों में पौधरोपण व बीजारोहण कार्य करने के साथ अभियान चलाता है। ताकि शाकाहारी जीवों को भोजन की कमी न हो। इस साल शासन ने काटे गए पेड़ों के स्थानों पर पौधरोपण व बीजारोपण के लिए ढाई करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।