ड्रग्स जागरूकता सप्ताह: पुलिस ने निकाली जन जागरुकता रैली
टिहरी। देवप्रयाग बाह बाजार थाना (पौड़ी गढ़वाल) पुलिस ने ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत तीर्थनगरी में जन जागरण रैली निकाली। थाना प्रभारी संदीप लोहान की अगुवाई में निकली रैली में जीआईसी के एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। नशा छोड़ो का संदेश देते रैली थाना परिसर से बाह बाजार, रामकुंड, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, सस्कृत संस्थान होकर निकली। देवप्रयाग नगर के पौड़ी जिला स्थित बाह बाजार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों व एनसीसी कैडिटों ने पम्लेट के जरिये युवाओं, दुकानदारों तथा अन्य लोगों को नशे से दूर रहने व अवैध तौर पर होने वाली नशे की बिक्री रोकने में सहयोग करने को कहा। महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से बाह बाजार क्षेत्र को नशा मुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह भी किय। रैली में एसआई अकरम अहमद, एनएनसी प्रभारी कैप्टन विक्रम लिंगवाल आदि शामिल थे।