चमोली को 22,590 वैक्सीन डोज मिली
चमोली। चमोली जिले को 22 हजार 590 वैक्सीन की डोज फिर मिल गई है। आगामी तीन-चार दिन में गोपेश्वर, जोशीमठ और कर्णप्रयाग में यह वैक्सीन लगाई जायेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती ने बताया कि जिले को 22590 कोविड वैक्सीन फिर मिल गयी है। 5000 हजार को वैक्सीन और 17 हजार 590 कोविडशिल्ड जिले को मिली है। जिले के 60 से 70 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। चमोली जिले में अब तक 45 प्लस आयु वर्ग के 99.3 प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है ।साथ ही 18 वर्ष आयु वर्ग के 40त्न से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। आगामी 3 से 4 दिनों में होने वाले 45+ आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में 50प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से तथा 50प्रतिशत टीकाकरण ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किया जाएगा।