भाजपा केवल मुख्यमंत्री बनाने तक सीमित: कर्नाटक
-5साल में 3सीएम देकर भाजपा ने अपने चाल और चरित्र को बेनकाब किया
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा है कि भाजपा केवल मुख्यमंत्री बनाने तक सीमित रह गई है। पार्टी ने सत्ता में आने के बाद से राज्य की स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल और बेरोजगारी दूर करने को लेकर कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के राज्यों में अन्य दलों की सरकारों को अस्थिर करते आई है, लेकिन उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत वाली अपनी ही सरकार को तक स्थायी नहीं रख सकी है। यहां पांच साल में तीन सीएम देकर भाजपा ने अपने चाल और चरित्र को बेनकाब किया है। पार्टी 10 साल के शासनकाल में 8 मुख्यमंत्री देने का रिकॉर्ड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि नए सीएम आगामी 6 माह में कम से कम 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने में सफल रहे। तभी उनके पद ग्रहण करने का सार्थक लाभ माना जाएगा। नए सीएम को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी प्रदेश को तैयार करना होगा।