Uncategorized

प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस की गलत नीतियों से त्रस्त: आप

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा के झूठे वादों और लूटखोरी से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी के कार्यों में अपनी आस्था दिखा रही है। इसी क्रम में जैसा कि पूर्व में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने संगठन विस्तार को हरी झंडी दिखाते हुए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा के पश्चात हर विधानसभा क्षेत्र में आप का कार्यालय संचालन कर जनसमस्या के निवारण पर युद्धस्तर पर कार्य शुरु कर दिया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हेल्पलाइन एवं सदस्यता के लिए फोन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर कई लोगों ने आप की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि पार्टी की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर है और उसी के तहत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर पार्टी द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि देश व प्रदेश दोना ही कोरोना की चपेट में हैं परंतु तब भी प्रदेश में चल रही अव्यवस्थाओं के मद्देनजर आम आदमी पार्टी तीसरे नहीं अपितु एकमात्र विकल्प के रूप में प्रदेश में स्थापित होना चाहती है, ताकि लोगों को कांग्रेस और भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाई जा सके। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, प्रदेश संगठन मंत्री डी एस कोटलिया, डीके पाल, प्रदेश महासचिव विशाल चैधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. आर काला, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद एवं प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अभिषेक बहुगुणा, अशोक सेमवाल, राजेंद्र गैरोला, प्रदीप बच्वआन, राजेश बनवाल, प्रताप सिंह करासी, पूरन सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह नेगी, बलराज कौर, मौनू सैनी, अमित रतूड़ी, भास्कर भट्ट, मनमोहन सिंह, विशाखा बैनवाल, विनोद भटकोटी, राजेंद्र भटकोटी, विजय कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!