मृत बेटे को न्याय दिलाने को 3माह से पुलिस के चक्कर काट रही बूढ़ी माँ
पिथौरागढ़। अपने जवान एकलौते बेटे की मौत के दर्द से आहत एक 68 वर्षीय मां तीन माह से उसे न्याय दिलाने को पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके बेटे की मौत सामान्य नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आई है, लेकिन आरोपियों को पकड़ना तो दूर पुलिस जांच भी आगे नहीं बढ़ा रही है। अब बुजुर्ग महिला ने एसपी से मृत बेटे को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है। देवलथल के उसैल निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि बीते 28 मार्च को उनके बेटे त्रिलोचन पांडे की घर पर मौत हुई। उनकी सूचना पर थल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया। उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट में साफ तौर पर हत्या होना बताया गया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कई बार उन्होंने थल पुलिस कर्मियों से मामले को लेकर जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्हें हर बार निराशा ही मिली। कहा तीन महीने से वे मृत बेटे को न्याय दिलाने को संघर्षरत है, लेकिन मामले में कोई पहल नहीं हो रही। उनका कहना है कि जब तक उनके बेटे के कातिलों को सजा नहीं मिल जाती वे शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर आरोपियों का खुलासा करने की मांग की है।