चमोली गढ़वाल में कोरोना के 88 सक्रिय केस
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। रोजाना गिनेचुने नए मामले ही सामने आ रहे है। पिछले चैबीस घंटों में 3 व्यक्तियों में ही करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 88 रह गए। अभी तक जिले में कोरोना से कुल 12087 लोग संक्रमित हुए। जिसमें से 99.27 प्रतिशत लोग ठीक हो गए है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग भी लगातार जारी है। आज जिले से 929 सैंपल जांच लिए गए।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य हुए है परंतु अब भी सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के उपाय एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। बच्चों को जिंक, विटाइमिन, ओमेगा थ्री, सेलेनियम युक्त पौष्टिक आहर देने की सलाह दी जा रही है। आम नागरिकों को भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। इसलिए सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना आवश्यक है। होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूरस्थ गांवों में बुजुर्ग एवं दिब्यांगजनों को उनके घर पर ही टीका लगा रही है। स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर भी कोरोना जांच करने में जुटी है। अभी तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 658 गांवों में जाकर 30050 लोगों की सैंपल जांच किए गए। गौचर बैरियर पर अब तक 5401, गैरसैंण बैरियर पर 3911 तथा ग्वालदम बैरियर पर 145 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड अस्पताल में अब 2 मरीज भर्ती है। जबकि 86 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 16317 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई अमल में लाई गई है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों के माध्यम से भी जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर नियमित निगरानी रखी जा रही है।