जिला सहकारी बैंक का होगा अपना गेस्ट हाऊस, मंत्री ने किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) के मुख्यालय का अब अपना गेस्ट हाऊस होगा। सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही गेस्ट हाऊस
बनकर तैयार हो जायेगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) के मुख्यालय भवन
के सौन्दर्यीकरण कार्य का उदघाटन एवं चार अतिथि कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह राावत ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत किसानों को तीन लाख रूपये तक कृषि
ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। जिले की सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण शीघ्र ही करवाया जायेगा। मंत्री ने बैंक द्वारा मोबाइल
एटीएम वैन के माध्यम से ग्रामीणों को इन विषम परिस्थितियों में बैंकिंग सुविधा दिये जाने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की
बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईलोबी एवं एटीएम स्थापित किये जायेगें। जनपद के पैठाणी, पौखाल और पाटीसैंण में बैंक की नई शाखायें खोली जायेगी। इस
अवसर पर लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत, उमेश त्रिपाठी अध्यक्ष आईएफएफडीसी, श्रीमती सीमा सजवाण जिला पंचायत सदस्य कोटा, नरेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष
जिला सहकारी बैंक, बैंके उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक संचालक मंडल के सदस्य सुनील नेगी, नरेन्द्र सिंह, आदेश अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, श्रीमती कौशल्या देवी,
श्रीमती साधना त्रिपाठी, श्रीमती गीता बिष्ट, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश, उमा लाल आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)