कोटद्वार-पौड़ी

24 अगस्त से होगी अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं: डॉ. रावत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

सभी महाविद्यालयों में होगी स्मार्ट क्लास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य का प्रत्येक महाविद्यालय स्मार्ट क्लास से जोड़ा जायेगा। मंत्री ने डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल
हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की समीक्षा बैठक लेते हुए प्राचार्यों को सभी व्यवस्थाएं दुरस्थ करने के निर्देश दिये।
मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर अन्तिम वर्ष एवं अन्तिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितम्बर तक आयोजित की जायेंगी। 25
अक्टूबर तक परीक्षा फल घोषित कर दिया जायेगा। जबकि 01 नवम्बर से नया शिक्षा सत्र शुरू कर दिया जायेगा।
तहसील के सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश
सरकार कार्य कर रही है। महाविद्यालयों को सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। प्रत्येक महाविद्यालय में 20 कंप्यूटर, दो स्मार्ट क्लास रूम, 100
प्रतिशत फर्नीचर, 10 शौचालय, रैंप, ई-बोर्ड, खेल का मैदान, वाटर प्यूरीफायर, प्रयोगशाला उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय
में रोजगार परक पाठयक्रमों को शुरू किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार अगली कक्षा में प्रोमोट कर 5 अगस्त तक
परीक्षा फल घोषित कर 16 अगस्त से ऑनलाईन कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी। 12वीं के परीक्षाफल घोषित होने के साथ ही समस्त राजकीय विश्वविद्यालयों एवं
महाविद्यालयों बीए, बीएससी, एमए, एमएससी आदि कक्षाओं में प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा 1 नवम्बर से कक्षायें प्रारम्भ होंगी। इस
अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो. कुमकुम रौतेला ने कहा कि शिक्षक ही समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की
नेक ग्रेडिंग के अपग्रेडेशन हेतु हरसंभव प्रयास किए जाय। बैठक में विधायक लैंसडौन दिलीप रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र्र ंसह बिष्ट, उपजिलाधिकारी योगेश
मेहरा, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार, राजकीय महाविद्यालय भाबर के प्राचार्य प्रो० विजय अग्रवाल, डॉ. डीएम शर्मा, डॉ. सीमा चौधरी,
डॉ. महंत मौर्य, डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. पीडी अग्रवाल, डॉ. प्रीति रानी, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. अभिषेक गोयल,
डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. भागवत रावत, डॉ. संजीव कुमार, विनोद सिंह, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. गीत शाह, डॉ.
कुमार गौरव जैन, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!