सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत दिल्ली में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री से मिले
नैनीताल। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने सांसद अजय भट्ट को केंद्र सरकार में रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री बनाए जाने पर पीएम मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने नव नियुक्त केंद्रीय राज्य मंत्री को उनके दिल्ली स्थित आवास में पहुंच कर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने नैनीताल, भीमताल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पर्यटन राज्य मंत्री को बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से पर्यटन गतिविधियों से जुड़े लोगों का कारोबार चौपट हो गया है। नाव चालकों, पैराग्लाइडिंग, घोड़ा संचालकों ने बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरु किया, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार हो गये हैं। उन्होंने क्षेत्र में नए पर्यटन स्थलों का चयन करने की मांग की है।