14 साल बाद भी श्यामखेत-कूण सड़क में नहीं हो सका डामर
नैनीताल। श्यामखेत-कूण मोटर मार्ग की डामरीकरण के अभाव में हालत खराब हो गयी है। कच्चा मार्ग होने से सड़क कीचड़ से पूरी तरह सन चुकी है। मार्ग को बने लगभग 14 वर्ष बीत चुके है। उसके बाद डामर नही हो सका है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट, ज्वालादत्त भट्ट, जीवन चंद्र भट्ट, मोहन चंद्र आर्य, हेम जोशी, मनोज जोशी, गौरी दत्त भट्ट, पूरन भट्ट, जगदीश भट्ट आदि ने बताया कि इसका निर्माण मंत्री यशपाल आर्य के प्रयासों से संभव हुआ था, लेकिन डामर नहीं हो सका। कई बार विधायक, प्रशासन व विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने लोनिवि समेत सांसद, विधायक से मार्ग में जल्द डामर करने की मांग की है। इधर, विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि कूण सड़क पर डामर कराना उनकी प्राथमिकता में है। उनके द्वारा विभाग के माध्यम से शासन को प्राक्कलन भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति के लिए वह लगातार दबाव बनाये हुए हैं। लोनिवि अधिशासी अभियंता एबी कांडपाल ने बताया कि सड़क में डामरीकरण के लिए कई बार डीपीआर भेजी जा चुकी है। सड़क के गढ्ढों को कुछ दिन पहले ही भरवाया गया था। जहां जहां बारिश से गढ्ढे और बन गये हैं उन्हें भी एक-दो दिन में रोडा डालकर भर दिया जायेगा। डामर की कार्यवाही शासन से बजट मिलते ही शुरू होगा।