कर्मचारियों ने पदोन्नति और संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की खंडीय कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों के लंबित रिक्त पदों को पदोन्नति करके भरने, संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री के आवास पर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि सभी कर्मचारियों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय समयबद्ध वेतनमान पूर्व के अनुसार क्रमश: 9, 14 व 19 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर लगाया जाए, कर्मचारियों के लम्बित रिक्त पदों को पदोन्नति करके भरा जाए, संविदा कर्मियों के नियमित करते हुए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिये जाने की भी मांग की। ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने प्रतिनिधि मण्डल सदस्यों को उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में खंडीय अध्यक्ष सचिन कुमार, सचिव मनोज कुशवाह, कार्यकारणी सदस्य देवी सिंह रावत, सौरभ तिवारी, आशीष रावत, जगदीश नेगी, संदीप कुमार शामिल रहे।