नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई आयोजित
सौ वार्डों में 50करोड़ का बजट विकास कार्यों पर होगा खर्च: मेयर
देहरादून। नगर निगम की बोर्ड बैठक का समापन मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा विकास कार्यों की घोषणाओं के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सौ वार्डों में पचास करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में पार्षदों को प्रति वार्ड दस लाख रुपये के बजट से विकास कार्य करवाने की अनुमति दी गई थी। जिसे बढ़ाकर अब बीस लाख रुपये प्रतिवार्ड कर दिया गया है। इसके अलावा आठ करोड़ रुपये के बजट से विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होने शुरू हो गए हैं। बीस लाख रुपये के विकास कार्य प्रत्येक वार्ड में वह खुद करवाएंगे। इसमें कहीं कम ज्यादा होंगे तो उस पर विचार विमर्श के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। सरकारी आवासों कार्यालयों की मरम्मत को डेढ़ करोड़ रुपये, गो सदन व जोनल कार्यालयों आदि के लिए पांच करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। घास कटिंग मशीनों व स्प्रे मशीनों के लिए प्रत्येक वार्ड को दो की जगह तीन हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी वार्डों में ढाई लाख रुपये तक के काम बिना कोटेशन के करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।