सिद्घू-सोनिया बैठक से भी नहीं सुलझा पेंच, अब रावत चंडीगढ़ आएंगे
चंडीगढ़, एजेंसी। नवजोत सिंह सिद्घू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है। सिद्घू ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के साथ पार्टी की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक की। इसके साथ ही बताया जाता है कि सिद्घू की बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से सोनिया गांधी को पत्र दिया गया। इससे पूरे मामले में सस्पेंस गहरा गया है।
दूसरी ओर, विवाद के समाधान के लिए हरीश रावत कल चंडीगढ़ आएंगे। वह सीएम कैप्घ्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर पूरे मामले पर बातचीत करेंगे। इसके बाद उम्मीद है कि सिद्घू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के मामले में स्थिति साफ हो जाएगी।
दूसरी ओर, पंजाब में सिद्घू के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू करघ् दिया है। अमृतसर में सिद्घू की कोठी के बाहर उनके समर्थक ढोल आदि लेकर पहुंच गए, लेकिन आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं होने के कारण वापस चले गए। इसके साथ ही बताया जाता है कि सिद्घू और रावत की सोनिया गांधी की बैठक में पंजाब कांग्रेस को लेकर फैसला हो गया है। दूसरी ओर, पंजाब में सिद्घू और उनके विरोधी खेमे के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। पंजाब में अमृतसर और लुधियाना सहित कई जगहों पर सिद्घू के समर्थकों ने पोस्घ्टर-बैनर लगाए। लुधियाना में इस तरह के पोस्घ्टर को फाड़ दिया गया।