पीड़िता ने दी मुख्यमंत्री आवास में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लकड़ीपड़ाव निवासी पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 8 जून 2021 को मेडिकल संचालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर 27 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को भेजे पत्र में पीड़िता ने कहा कि झूलाबस्ती लकड़ीपड़ाव में एक मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले व्यक्ति ने उसे नशे की दवाई खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महिनों तक मेडिकल संचालक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने बताया कि मेडिकल संचालक के खिलाफ 8 जून 2021 को कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल संचालक उसे व उसके परिवार के सदस्यों को बार-बार धमका रहा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने कहा कि वह पूर्व में भी मुख्यमंत्री से लेकर डीआईजी तक शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपी की मदद कर रही है तभी तो वह खुल्लेआम घूम रहा है। पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि 26 जुलाई तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर 27 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास के बाहर परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।