Uncategorized

डीएम ने ली मासिक स्टाफ बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक ली। बैठक में डीएम ने काम के नाम पर खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी से जनभावनओं के अनुरूप काम करें। स्टाफ बैठक में आबकारी अधिकारी हरीश कुमार व एआरटीओ एनके ओझा की कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुये डीएम ने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लायें। आबकारी विभाग ने बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में अब तक ओवर रेट व अवैध शराब के पकड़े गये मामलों की संख्या शून्य रही। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। जबकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार ओवर रेट पर शराब बेचे जाने के मामले लगातार आ रहे हैं। लेकिन आबकारी अधिकारी इस ओर कार्यवाही करने का तैयार नहीं हैं। एआरटीओ ने बैठक में चालू वर्ष के आंकड़े कार्यवाही को लेकर प्रस्तुत किये। डीएम ने इस तरह की खानापूर्ति पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि तुलनात्मक आंकड़ों को विभाग प्रस्तुत करें। जिला अभिहित अधिकारी को भी तुलनात्मक आंकड़े देने को कहा। बैठक में एसडीएम सदर को नई टिहरी में अवैध अतिक्रमण पर ठोस कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निर्वाचन विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ नमामि बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में ऐसे मध्य स्थल जहां वोटर्स की संख्या 1000 से अधिक है, में सहायक मध्य स्थल का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या 41 है। जिस पर डीएम ने सभी संबंधित एसडीएम को सहायक मतदेय स्थलों का चयन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आपदा की समीक्षा एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति से संबंधित रिपोर्ट 24 से 48 घंटे के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। गांव के क्षतिग्रस्त रास्तों व पैदल मार्गों के आगणन बीडीओ के माध्यम से तैयार करवाने के निर्देश दिए। पूर्ति विभाग का निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के राशन कार्ड धारकों के संबंध में कराए गए भौतिक सत्यापन में जो भी राशन कार्ड अपात्र पाए गए हैं। उनके निरस्तीकरण की त्वरित कार्यवाही की जाय। राजस्व वसूली की धीमी प्रगति को लेकर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण वसूली के कार्यों में प्रगति धीमी रही है। बैठक में एसडीएम टिहरी रविन्द्र जुवांठा, नरेंद्रनगर एसडीएम युक्ता मिश्र, कीर्तिनगर एसडीएम अजयवीर सिंह, डीएसपी महेश चन्द बिन्जोला, सुखवीर सिंह रावत, डीएसओ मुकेश पाल, एआरटीओ एनके ओझा, खाद्य अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, आबकारी अधिकारी हरीश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!