जन्मदिवस पर रोपा समलैंण पौधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। थलीसैंण निवासी अनिल कुमार पोखरियाल ने अपने पुत्र शिवांश पोखरियाल के प्रथम जन्म दिवस के अवसर पर नींबू का पौधा समलौंण के रूप में रोपा। आशाराम पोखरियाल ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से धरती को बचाने के लिए पौधा लगाना काफी जरूरी है। अगर एक व्यक्ति एक पौधा लगाता हैं तो हमारी धरती हरी भरी हो जाएगी। खासकर अपने बच्चों के जन्म दिन पर पौधे लगाए तो ग्लोबल वार्मिंग से हमारी धरती की रक्षा होगी। पूरी दुनिया इस समय ग्लोबल वार्मिंग और मौसम चक्र में हो रहे बदलाव से चिंतित है। अपनी धरती को बचाना हम सभी का फर्ज है। इस अवसर पर आशाराम पोखरियाल, गायत्री देवी पोखरियाल, रश्मि पोखरियाल, भावना ध्यानी, श्रीमती कमला, श्रीमती सरिता ढौड़ियाल आदि मौजूद थे।