सिटी बस संचालकों ने की हड़ताल की तैयारी
देहरादून। महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने दो अगस्त से होने वाली हड़ताल की तैयारी कर दी है। दून ऑटो-रिक्शा यूनियन और मैजिक यूनियन से भी सिटी बस संचालकों की मांगों का समर्थन किया है। शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हुई बैठक में महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने इलेक्ट्रिक बसों का संचालन महानगर से बाहर करने, कमर्शियल वाहनों की सरेंडर नीति पूर्व की भांति बनाने, कोरोना काल में एक साल का टैक्स माफ करने, सिटी बस बहुद्देशीय योजना के तहत विक्रम वाहनों का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों में करने, ई रिक्शा को तय रूटों पर संचालित करने, सरकारी और बैंकों की किश्त को बिना ब्याज दो साल के एक्सटेंशन कर छूट देने, सिटी बसों के संचालन के लिए शहर में टर्मिनल बनाने, परमिट रिन्यूवल में दो साल की छूट देने की मांग की है। कहा कि सिटी बस संचालक सभी मांगों को लेकर सोमवार से अपनी बसों का संचालन बंद कर देंगे। बसों को आरटीओ परिसर में खड़ी कर परमिट सरेंडर करवाएंगे। इस मौके पर दून ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, गिरीश मनोड़ी, गणेश बाबू, मनीष क्षेत्री, शेखर कपिल, सीपी सिंह, जितेंद्र सोलंकी, जीतराम, अनुराग गोयल, अटल उनियाल, उपेंद्र रावत, अनुज गोयल, रघुवीर सिंह नेगी, देवेंद्र गैरोला आदि मौजूद रहे। वहीं, महासंघ ने आरटीओ प्रवर्तन को मांग पत्र भी सौंपा।