कोटद्वार-पौड़ी

जीआईसी क्यार्क के शिक्षक ने तैयार की उत्तराखंड वन लाइनर पुस्तक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जनहित में किया विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज क्यार्क में कार्यरत शिक्षक व साहित्यकार कमलेश कुमार मिश्रा ने अपनी उत्तराखंड वन लाइनर पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में उत्तराखंड के हर एक बिंदु पर प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है। जिसमें उत्तराखंड के प्राचीन इतिहास से लेकर भूगोल, उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान सहित विभिन्न विषयों के 4 हजार प्रश्नों के उत्तर तैयार किये गए हैं। विद्यालय परिसर क्यार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टच योर सोल संस्था की संस्थापक मधु चौधरी के साथ ही राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, प्रधानाचार्य चंद सिंह रावत तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोट के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह राणा ने पुस्तक का संयुक्त रूप से विमोचन किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक द्वारा संजोए इन प्रश्नों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा बल्कि उत्तराखंड के विषय में रोचक तथ्यों को जानने वालों को भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। पुस्तक विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने लिखी है। इस मौके पर मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि शिक्षा व साहित्य सृृजन के क्षेत्र में मिश्रा का अहम योगदान है। उनकी यह पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पुस्तक में उत्तराखंड के 25 विषयों पर एक लाइन के 4 हजार प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं। जिसमें उत्तराखंड के इतिहास, भूगोल, स्वतंत्रता संग्राम, राज्य आंदोलन, वन एवं वन्यजीव, शिक्षा व्यवस्था, कला, संस्कृति, प्रमुख व्यक्तित्व, राज्य में महिलाओं की स्थिति, जनपद, समसामयिकी, सामान्य ज्ञान को शामिल किया गया है। हससे पहले मिश्रा की कविता संग्रह सफलता के पैगाम प्रकाशित हो चुकी है। जिसे साहित्य जगत में खूब सराहना भी मिली। मिश्रा लगातार राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कार्य करते आ रहे हैं। उत्तराखंड वन लाइनर पुस्तक की रचना के बारे में मिश्रा ने बताया कि पुस्तक में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को सुगमता से संक्षिप्त रुप में सभी विषयों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर पवन शर्मा, आशीष सहगल, अजय पंवार, योगेंद्र कठैत, भानु प्रकाश बमराड़ा, सुरेंद्र सिंह कैंतुरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!