हाईस्कूल में छात्रों ने मारी बाजी, 99़30 फीसदी छात्र तो 98़86 प्रतिशत छात्राएं हुईं पास
देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल शनिवार को जारी हो गया। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड अफिस में घोषित किया। इस बार हाईस्कूल में छात्रों ने बाजी मारी है। छात्रों का रिजल्ट छात्राओं से बेहतर रहा है।
10वीं कक्षा में छात्रों का रिजल्ट 99़30 और छात्राओं का रिजल्ट 98़86 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 12वीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट 99़71 और छात्रों का रिजल्ट 98़40 प्रतिशत रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा के बजाय विद्यार्थियों को सीधे प्रमोट किया गया है। इस साल हाईस्कूल का रिजल्ट 99़9 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 99़56 प्रतिशत रहा।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 2020 में संचालित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं का रिजल्ट जहां शत प्रतिशत था वहीं टप 20 सूची में भी छात्राओं का ही दबदबा नजर आया था।