ओबीसी को 27% आरक्षण बहाली के फैसले पर खुशी
काशीपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने कहा है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अखिल भारतीय कोटे में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने को मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रविवार को काशीपुर मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डिप्लोमा, बीडीएस, एमडीएस में 27 प्रतिशत आरक्षण बहाली की लंबे समय से मांग की जा रही थी। कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से लगभग 4000 ओबीसी अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से प्रत्येक वर्ष 1500 ओबीसी छात्रों को एमबीबीएस व 2500 को पीजी कोर्स में लाभ होगा। यहां उत्तराखंड ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनोज पाल, जिलाध्यक्ष मनोज प्रजापति, ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सैनी, कुमाऊँ संयोजक कमलेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।