पुजारियों और जनता से माफी मांगे आंवला सांसद: कुंजवाल
अल्मोड़ा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर धाम में हंगामा करने के आरोपी बताए जा रहे आंवला बरेली के सांसद धीरेंद्र कश्यप से स्थानीय पुजारियों और जनता से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा इस प्रकरण को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कहा अगर सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कुंजवाल ने प्रकरण पर 24 घंटे का उपवास समाप्त करने के बाद सोमवार को यह बात कही। मंदिर के पुजारियों ने प्रात: 10 बजे जूस पिलाकर उनको उपवास से उठाया।
दरअसल, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली आंवला सांसद कश्यप ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ ही पुजारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौच कर दी थी। जिससे नाराज होकर कुंजवाल बीती रविवार को 10 बजे से जागेश्वर मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में 24 घंटे के उपवास पर बैठे थे। इसके समापन पर विधायक कुंजवाल ने कहा मंदिर प्रबंधक की ओर से बकायदा एफआईआर कर दी गई है। जांच पूरी कर मामले में जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा एक माह के अंदर संबंधित सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वे जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए पुजारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। कुंजवाल के उपवास को समर्थन देने यहां बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता और जागेश्वर मंदिर से जुड़े लोग पहुंचे।