एम्स ऋषिकेश में हुआ बाईपलेन कार्डिक कैथ लेब का शुभारम्भ
ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में बुधवार को बाईपलेन कार्डिक कैथ लैब का शुभारंभ हुआ। इससे हृदय रोगियों को लाभ मिलेगा। बुधवार को लैब का लोकार्पण अर्श विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि नई लैब के स्थापित होने से हृदय रोगियों को विशेष लाभ होगा। एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि एम्स में नई कैथ लैब स्थापित होने से हार्ट और दिमाग संबंधी मरीजों का इलाज अब आधुनिक उच्च तकनीक से हो सकेगा। उन्होंने नई लैब को हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष लाभकारी बताया। कार्डियोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. भानु दुग्गल ने बताया कि अब नई कैथ लैब स्थापित होने से हार्ट रोगियों के इलाज की क्षमता दोगुनी हो गयी है। सीमेन्स कंपनी की बाईपलेन कार्डिक कैथ लैब द्वारा थ्री-डी तकनीक से इलाज करने की सुविधा है। मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, एमएस प्रो. बीके बस्तिया, डीन अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा, नेत्र रोग विभाग के एचओडी प्रो. एसके मित्तल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकान्त, वित्तीय सलाहकार पीके मिश्रा, अधीक्षण अभियंता बीएस रावत, डीएमएस डॉ. अनुभा अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरुण कुमार, डॉ. राम लाल, डॉ. शिशिर सोनी, डा. नवनीत मग्गो, डॉ. विनोद आदि मौजूद रहे।