यूओयू की छात्रा नमिता को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) की छात्रा नमिता गुप्ता को प्रदेश सरकार द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार कोरोनाकाल में बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए दिया जाएगा। यूओयू से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी नमिता गुप्ता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। नमिता गुप्ता पांच साल से भी अधिक समय से सामाजिक कार्य कर रही हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की सेवा की। इसके अलावा छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटकर जागरूकता का कार्य भी किया। यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बधाई देते हुए कहा कि नमिता ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। वह विश्वविद्यालय में भी सामाजिक कार्यों में पूरी भागीदारी करती है। नमिता गुप्ता की इस उपलब्धि पर समाज कार्य विभाग के निदेशक प्रो. गिरजा पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीरजा सिंह, डॉ. गरिमा, कुलसचिव प्रो. एच एस नयाल, मीडिया समन्वयक राजेंद्र सिंह क्वीरा आदि ने बधाई दी है। बता दें कि, वीरबाला तीलू रौतेली के नाम पर वर्ष 2006 से प्रारंभ किए गए %तीलू रौतेली राज्य स्त्री शक्ति% पुरस्कार में इस बार कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाली महिलाओं को भी शामिल किया गया है। आठ अगस्त को दिए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए प्रदेश भर से 22 नाम चुने गए हैं।