डीएम को ज्ञापन सौंप सफाई कर्मचारी संघ ने की कार्रवाई की मांग
रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने दिल्ली के कैंट इलाके के नांगल गांव में वाल्मीकि समाज की नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या व शव का अंतिम संस्कार करने के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने सभी मान-मर्यादाओं को छोड़ते हुए जघन्य अपराध किया है। बच्ची के परिजनों को बताए बिना ही शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया, जो माफी लायक नहीं है। कहना है कि देश के किसी न किसी कोने में आए दिन महिलाएं व बच्चियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने महामहिम से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है। ज्ञापन में शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पारछा, सचिव भौरी चंद्र, सुमित, राहुल, सरोज, मुकेश के हस्ताक्षर हैं। इधर, व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने भी सफाई कर्मचारी संघ की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने भारत सरकार व दिल्ली सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।