बार एसोसिएशन कोटद्वार के अध्यक्ष पद पर अजय पंत निर्वाचित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बार एसोसिएशन कोटद्वार के आज शनिवार को हुए वार्षिक चुनाव में अजय पंत को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। अध्यक्ष पद पर हुए मुकाबले में अजय पंत ने 115 मत प्राप्त कर अपने एकमात्र प्रतिद्वन्दी आशुतोष देवरानी को 56 मतों से परास्त किया जबकि जबकि उपाध्यक्ष पद पर सुनील डोबरियाल ने 105 मत प्राप्त कर अपने एकमात्र प्रतिद्वन्दी शोभ बहुगुणा को 34 से हराया, त्रिकोंणीय मुकाबले में रश्मि चन्दोला ने अपने निकटतम प्रतिद्विन्दी पंकज चमोली को मात्र एक मत से हरा कर सचिव पद हाशिल कर दिया। कोषाध्यक्ष के पद पर रजनीश रावत ने 142 मत लेकर अपने एकमात्र प्रतिद्वन्दी हुकुम सिंह को सबसे अधिक 110 मतों से हराकर जीत हाशिल की है। सहसचिव पद पर पहले ही कृष्ण कुमार भारद्वाज निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सजवान एव सहायक चुनाव अधिकारी अनुज भट्ट ने बताया कि चुनाव के दौरान बार कौंसिल उत्तराखण्ड ने रंजन सोलंकी व राजबीर सिंह बिष्ट, सदस्य बार कौंसिल बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अजय पंत व आशुतोष देवरानी, उपाध्यक्ष पद पर शोभा बहुगुणा व सुनील डोबरियाल, कोषाध्यक्ष पद पर हुकुम सिंह व रजनीश रावत के मध्य सीधा मुकाबला जबकि सचिव पद पर पंकज चमोली, अरविन्द चौधरी व रश्मि चन्दोला के मध्य मुकाबला हुआ है। मतदान प्रात:9 से 1 बजे तक हुआ तथा 2 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये गये। मतदान में सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुये मतदाता को सेनेटाइज कर मास्क के साथ ही वोटिंग कराई गयी।