दिल्ली में रेप व हत्या का शिकार हुई मासूम को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। बामसेफ के आफसूट संगठन राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय बेटी के साथ रेप कर हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी आवास एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर नगर निगम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार करने के बाद हत्या कर उसका जलाकर हाथरस में हुई वाल्मिीकि समाज की बेटी के साथ हुए अपराध की पुनरावृति की है। जिसकी चमार वाल्मीकि महासंघ बामसेफ के सभी ऑफसूट संगठन घोर निंदा करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस गंभीर घटना के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए एवं मासूम के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा, आवास एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि देश में वाल्मीकि समाज की मासूम बेटियों के साथ लगातार गैंगरेप और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली 9 वर्षीय मासूम के साथ रेप कर हत्या कर दी गयी। वाल्मिीकि समाज की बेटी के साथ हुई अत्यन्त गंभीर घटना पर देश का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है। सभी ने चुप्पी साधी हुई है। जिससे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। इस दौरान भानपाल सिंह रवि, संजय मूलनिवासी, सुरेंद्र तेश्वर, अजय कुमार, डा.प्रशांत राठौर, सुनील राजोर, वीरेंद्र श्रमिक, बंटी चंचल, सचिन बेदी, ललिता रानी, तारावती, काजल, सुमनलता, सुमित्रा देवी, मालती देवी आरती डॉन, सीपी सिंह, मोदी मल, आत्माराम बेनीवाल, सुरेंद्र पास्टर, दुलारे पास्टर, सुभाष, राजू खेरवाल, संजीव बाबा, संजय पीहवाल, गोवर्धन, अशोक छाछर, नानक चंद, सुभाष खेरवाल, डा.राजकुमार, रफल पाल कटारिया, जयपाल, विजयपाल, मुकेश श्रमिक, किशोर कुमार, सुनील, राकेश गोड़ियाल, अजय कुमार, सुलेख चंद, राजेश कुमार, गोपाल, मोती, जसवंत, शिवकुमार, सुशील वाल्मीकि, दयाराम वाल्मीकि, राजेश छाछर, धर्मपाल, राजेश खन्ना, आनंद, रूपचंद एडवोकेट, आशीष राजोर, अनुराग नौनिहाल, सतीश, सोनी, अमित, चमन लाल, प्रवीण तेश्वर, पास्टर स्वराज आदि शामिल रहे।