उत्तराखंड

आईटीआई कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर के कर्मचारियों ने छठे दिन भी कार्यबहिष्कार जारी रखा। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। जल्द मांगें पूरी न होने पर आगे की रणनीति तय कर आंदोलन करने की चेतावनी दी। शनिवार की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ हरिद्वार के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि कर्मचारी संघ छह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले पांच दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। लेकिन मांगें पूरी करने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुदेशक से कार्य देशक के पदों पर यथाशीघ्र पदोन्नति की जाए। 100 फीसदी विभागीय पदोन्नति सहित कार्य देशक नियमावली नियमावली बनाई जाए। विभागीय ढांचा बनाया जाए। निदेशालय कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए। अनुदेशक एवं कार्यदेशक का पद नाम परिवर्तित कर प्रशिक्षण अधिकारी व वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किया जाए। नोशनली वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। महामंत्री मोहम्मद आलम, कोषाध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि कर्मचारी संघ की मांगों पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए। अगर कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो प्रांतीय स्तर पर लिए जाने वाले निर्णय के बाद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दिनेश कुमार, अमरीश कुमार, प्रियंक त्यागी, मुनेष कुमार, शैलेंद्र सिंह, कंबोज, प्रदीप प्रजापति, नौशाबा परवीन, दीपाली, संगीता बेलवाल,अवनीश कुमार, राजेश कुमार, इरशाद अली, सतीश उप्रेती, परम दयाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!