सशक्त भू-कानून बनाने की मांग की
रुद्रपुर। हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में भी सशक्त भूकानून बनाने की मांग को लेकर लोगों ने पर्वतीय रामलीला परिसर में धरना देकर सरकार से राज्य हित में जल्द भूकानून बनाने की मांग की। यहां आयोजित धरने मे वक्ताओं ने कहा कि पुरखों की जमीन खरीदकर राज्य के निवासी भूमिहीन होते जा रहे हैं। राज्य में भूमि बचाने को सशक्त कानून की जरूरत है। राज्य गठन के 21 वर्षों में सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पहाड़ों की जमीन को खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीनों की लूट हो रही है। यहां दीपिका नयाल, शैलेंद्र दानू, कैलाश, विनोद, भुवन, शंकर, निशांत, संजय, नवीन, विक्रम, महेंद्र राणा, दीपक रहे।