ऑपरेशन कामधेनु: पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने पर अब तक जनपद में 16 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी द्वारा जनपद में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु जनपद में ऑपरेशन कामधेनु की शुरूवात की गयी है। जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार एवं लक्ष्मणझूला को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं के स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में बीते सोमवार को थाना श्रीनगर एवं कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने पशुओं को सड़कों में आवारा छोड़ने पर 6 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 व पुलिस अधिनियम के अनुसार कार्यवाही कर जुर्माना किया गया। साथ ही थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले 2 आवारा पशुओं को नगर पालिका श्रीनगर द्वारा संचालित गौशाला में पहुँचवाया गया। जनपद पुलिस द्वारा अब तक ऑपरेशन कामधेनु के तहत सड़कों में अपने पशुओं को आवारा छोड़ने पर 16 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी है। जनपद में ऑपरेशन कामधेनु अभियान लगातार जारी हैं।