जन संवाद कार्यक्रम में एसएसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं
नई टिहरी। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनी। राजकीय महाविद्यालय लबगांव में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ लबगांव बाजार में आये दिन लगाने वाले जाम की समस्या के बारे में बताया। एसएसपी ने लंबगांव थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये। जन संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, सैन सिंह पंवार ने कहा शराब व्यवसाय से जुड़े लोग ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब होता है। लंबगांव बाजार में पार्किंग की व्यवस्था, बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों का सत्यापन करने, गांव में फेरी करने वाले लोगों पर रोक लगाने की लोगों ने मांग की। सुमेर सिंह रावत ने थाना लबगांव पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी रिसीविंग न देने की बात कही। ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने एसएसपी को अवगत कराते हुए डोबरा चांठी पुल में खुले नये थाने को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए भवनों को हस्तांतरित किया जाऐ। पूर्व दर्जाधारी रोशनलाल सेमवाल, देवी सिंह पवार, मुरालीलाल ने क्षेत्र में महिला उत्पीड़न के मामलों को काउंसलिंग के जरिये निपटाने की बात एसएसपी के सम्मुख रखी। कार्यक्रम में राबाइंका लबगांव की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्राओं को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुरस्कार बांटे। मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य हितेश जोशी, पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह तोमर, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, मुरारी सिंह रांगड़, रोशन रागड, हर्षमणी सेमवाल, त्रिलोक रावत, कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे।