सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया रक्षाबंधन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में गुरूवार को रक्षाबंधन उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल भटनागर ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के त्यौहार का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार प्यार एवं समर्पण का एक त्यौहार है, जिसके द्वारा भाई-बहन के साथ प्रेम एवं समर्पण की भावना हम सब में विद्यमान होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने छात्रों को रक्षाबंधन से संबंधित पौराणिक कथाओं के प्रसंग बताएं। प्रधानाचार्य ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व बहन और भाई के स्नेह का पर्व है। भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं। इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य अनिल कुमार कोटनाला, हरीश चंद्र नौटियाल, रोहित बलोदी, प्रकाश चंद्र कैंथोला, राजन कुमार शर्मा, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, कुमारी प्रीति बलूनी, श्रीमती संगीता रावत, श्रीमती सरोज नेगी, श्रीमती संतोष चौहान आदि उपस्थित रहे।