मल्ला दानपुर में बढ़ रही अवैध शराब की तस्करी
बागेश्वर। मल्लादानपुर के गांवों में अवैध शराब की तस्करी और अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण पर आए विधायक और ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन देकर समस्या बताई। क्षेत्र में बढ़ रहे शराब के अवैध कारोबार व अपराधों पर अंकुश लगाने की
मांग की। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू को बताया कि क्षेत्र के गांवों में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर है। गांव-गांव जाकर
दुकानदारों को अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। वही दुकानदार लोगों को अपने दुकान और घरों तक जाकर शराब उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शराब
के बढ़ते चलन से कई तरह के अपराध हो रहे हैं। जिससे लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन शराब के नशे में चूर लोग
उत्पात व हंगामा करते हैं। जिनका सामना करने की हिम्मत सामान्य लोग नहीं जुटा पाते। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। कहा कि
पुलिस की मौजूदी भी शराब तस्करी व अपराधों को रोक नहीं पा रही है। उन्होंने पिछले दिनों एक महिला का शव मिलने को भी अपराध का बढ़ता उदाहरण बताया।
विधायक व प्रमुख से शराब तस्करी व अपराधों का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने जनता की समस्याओं का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी
चेतावनी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान महेश दानू, सोनू दानू, पुष्पा देवी, कुंवर दानू, गोविंद सिंह, चरन टाकुली, जगत टाकुली, गोविंद राम, प्रकाश राम, सुरेश गढ़िया,
हीरा सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रेमा दानू, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।