संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने गटका जहर, मौत
काशीपुर। साईं धाम कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। युवक का शव बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। कुंडेश्वरी रोड साईं धाम कॉलोनी निवासी अंशु बजाज (30) पुत्र मनोज बजाज का शव सोमवार सुबह कमरे में बेड पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि अंशु ने 2013 में बंगाली युवती से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों बाद अंशु अपनी पत्नी को लेकर इसी कॉलोनी में माता-पिता से अलग किराए के मकान में रहने लगा। अंशु की पत्नी ने घर के पास डेंटल क्लीनिक चलाती है। वहीं अंशु भी बैठा करता था। बीते रविवार उसकी पत्नी सास-ससुर के पास गई थी। इस बीच अंशु ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सोमवार सुबह पत्नी लौटी और उसने आवाज दी। कमरे से कोई आहट नहीं होने पर उसने जाल से झांक कर देखा तो अंशु बेड पर पड़ा था। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।