कोटद्वार-पौड़ी

साईबर सेल ने लौटाए ऑनलाइन ठगी के शिकार को 49 हजार

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को 49 हजार रूपये वापस कराए। पीड़ित ने ठगी की जानकारी होने के बाद साइबर सेल को सूचना दी, जिसके बाद उनकी पूरी रकम वापस खाते में आ गई। जनपद पुलिस द्वारा विगत माह में साईबर ठगी का शिकार हुये व्यक्तियों के खातों में 5 लाख 66 हजार 9 सौ 75 रूपये की धनराशी वापस करायी गयी है।
साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अनिल सिंह निवासी लोवर चोपड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 अगस्त 2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैक खाते की जानकारी कर 49,000 रूपये की धनराशि निकाल दी गयी है। सूचना पर साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी 49,000 रूपये की धनराशि वापस करवायी गयी है। साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साईबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। अब तक साईबर सेल ने कई लोगों के बैंक खाते से कटी धनराशि को वापस दिलाया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना ओटीपी शेयर ना करें, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260 पर सूचना दें। साईबर सेल टीम में साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविन्द राय शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!