नेहरू कॉलोनी पुलिस के हत्थे चढ़े ठगी के दो आरोपी
– फर्जी मैसेज भेजकर दुकानदारों को लगाया लाखों का चूना
देहरादून। ऑनलाइन खरीददारी जितना आसान है उतना ही धोखाधड़ी से भी भरा हुआ है। लोग जल्दी इन चालबाज लोगो के चंगुल में फंस जाते है। सोशियल मिडिया व अन्य प्रचार माध्यम से समय समय पर इस यह कि खबरे प्रकाशित होती रहती है लेकिन इंसान इससे सीख नहीं लेते। अभियुुत्त देहरादून में अमरोहा यूपी से आकर सर्वे चौक पर आसानी से कमरा लेकर शहर के कई दुकानदारो को निशाना बनाकर लाखो का सामान इक्ट्टा कर अपने शहर अमरोहा ले जाकर बेचने की फिराक में थे। कि इससे पहले दून पुलिस की तत्प्रता से इनके मंसुबे धरे के धरे रह गए। 17 जुलाई 2020 को धर्मपुर स्थित अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस के स्वामी संजय अरोड़ा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी धर्मपुर स्थित दुकान पर दोपहर के समय दो व्यत्ति आये और जिन्होंने एक माइक्रोमैक्स एलईडी खरीदने की बात कहकर एक एलईडी पसंद किया जिसकी कीमत करीब 11000 थी दोनों ने कहा कि हम आपको ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं आप अपना नंबर बताइए दुकानदार द्वारा अपना एकाउंट नंबर उन्हें बताया गया इसके बाद संबंधित दुकानदार के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया। मेसेज से दुकानदार के नम्बर पर आया जिससे दुकानदार को लगा कि पेमेंट आ गयी। दोनों ग्राहक बनकर आए व्यत्ति तुरंत टीवी लेकर दुकान से जल्दी से निकल गए कुछ देर में दुकान स्वामी द्वारा अपनी का अकाउंट चेक किया तो अकाउंट में किसी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं आई दुकानदार को यकीन हो गया कि उसके साथ उत्त लोगों ने ठगी कर दी है जिसकी सूचना दुकान स्वामी द्वारा तुरंत थाने को सूचना दी गई। सूचना पर संज्ञान लेते हुए नेहरू कालोनी थाने से चैकी प्रभारी धनीराम के नेतृत्व में तुरंत टीम मौके पर पहुंची मौके पर जाकर दुकान स्वामी के बयान अंकित किए गए एवं दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 420 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी’ टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं जानकारी प्राप्त हुई कि उत्त ठग धर्मपुर चैक से एक ऑटो में बैठ कर के उत्त ऑटो नंबर के आधार पर ट्रेस कर उत्तफ ऑटो चालक की तलाश कर तुरंत पूछताछ की गई ऑटो चालक द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों व्यत्तियों को टीवी के साथ सर्वे चैक पर उतार दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा सर्वे चैक पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए सर्वे चैक से उत्तफ दोनों एक दूसरे ऑटो में बैठते हुए दिखाई दिए। दूसरे ऑटो को सीसीटीवी के माध्यम से चेक किया गया एवं करणपुर एरिया में कॉलोनी के आसपास पूछताछ की गई पुलिस टीम उत्त दोनों की तलाश में मामूर थी सायं के समय पुलिस टीम ने उत्तफ दोनों व्यत्तिफयों को करनपुर के पास पकड़ लिया। दोनों व्यत्तियों से वादी की दुकान धर्मपुर से जो टीवी ठगा था बरामद हुआ। दोनों द्वारा इसी प्रकार की ठगी। 17 जुलाई को ही लाडपुर एक दुकान से भी की गई जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों व्यत्तियों को वादी से ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यत्तियों की पहचान लवित निवासी ग्राम चोटीपुरा थाना राजतपुरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व अभिषेक निवासी ग्राम मकनपुर दाऊ थाना हसनपुर जिला अमरोहा के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों गिरफ्तार व्यत्तियों से पूछताछ की गई पूछताछ में बताया कि दोनों हसनपुर, राजतपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं एवं ठगी करने के इरादे से दोनों योजना बनाकर उत्तर प्रदेश अमरोहा से आकर देहरादून में 9 जुलाई को टैक्सी से आए देहरादून में करणपुर के आसपास दोनों द्वारा अमित सेठी के मकान पर किराये पर रूम लिया था।