4.4 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सनेह से लेकर सिगड्डी तक ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं बची है जहां नशे का कारोबार नहीं चल रहा है। पुलिस ने 4.4 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त में एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 अभियोग 6 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किये गये है।
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान झूलापुल गाड़ीघाट के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली। युवक के पास से 4.4 ग्राम अवैध स्मैक मिली। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आशीष गुप्ता निवासी झूलापुल गाड़ीघाट बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम व कांउसलिंग की जा रही है। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, कांस्टेबल फिरोज खान, संतोष शामिल थे।