फर्जी दस्तावेज तैयार कर महिला की जमीन का किया बेनामा
काशीपुर। भू-माफियाओं ने फर्जी कागजात के जरिये एक महिला की भूमि दूसरी महिला के नाम करा दी। इस मामले में पीड़ित महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्राम जगदीशोवाला निवासी हरजीत कौर पत्नी बलवीर सिंह ने रिपोर्ट में कहा कि उसकी मनोरथपुर गांव में 0.964 हेक्टेयर भूमि है। इसमें सुखदेव सिंह के साथ उसकी सह खातेदारी दर्ज है। आधे हिस्से 0.482 हेक्टेयर की वह मालिक है। हरजीत कौर ने कहा है कि 24 जुलाई को तहसील में कृषि भूमि की खतौनी लेने आई थी। यहां उसे पता चला खतौनी में उसका नाम 18 मार्च 2003 को काट दिया गया है। उसने सब रजिस्ट्रार कार्यालय से बैनामा की नकल ली तब पता चला उसकी आराजी के बैनामा पर परमजीत कौर नाम की महिला का फोटो लगा है। परमजीत कौर को हरजीत कौर बताकर क्रेता ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया। 18 मार्च 2021 को बैनामा के आधार पर खतौनी से उसका नाम काट दिया गया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।