चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी
पिथौरागढ़। दो सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने कहा अगर शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आमरण अनशन करेंगे। शुक्रवारा को जिलाध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में कर्मी रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दूसरे दिन संगठन के उपाध्यक्ष ममता चंद, सुरेश नाथ, प्रकाश राम और मदन मोहन कांडपाल क्रमिक अनशन में बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने कहा आखिर कब सरकार अल्प वेतन भोगियों की सुध लेगी। कहा पदोन्नति और दसवीं से कम पढ़े-लिखे कर्मियों को टेक्निकल घोषित करते हुए ग्रेड पे 4200 किए जाने को लेकर चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन हर बार उनकी अनदेखी की जाती है। कहा कोरोना की लड़ाई में सबसे आगे खड़े होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने लड़ाई लड़ी है। लेकिन दु:खद है अग्रिम पंक्ति में खड़े अल्प वेतन भोगियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा अगर शीघ्र ही उनकी मांगें नहीं मानी गई तो संगठन के सभी कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।