कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल में 27 सड़कों पर यातायात ठप

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। रुक-रुक कर हो रही बरसात से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 27 मोटर मार्ग बंद हैं। सभी मार्गों को यातायात के लिए सुचारू करने हेतु जीसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।
आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांतीय खंड पौड़ी के अंतर्गत बिलखेत-व्यासघाट-देवप्रयाग-हिंडोलाखाल मोटर मार्ग, अदवानी-नाहसैन-बहेड़ाखाल-खांडा मोटर मार्ग, बहेड़ाखाल-अलासु तथा तैडी-बसंतपुर-भूतनिसी मोटर मार्ग बंद है। प्रांतीय खंड लैंसडौन के अंतर्गत सतपुली-बरसूडी़ मोटर मार्ग, रैतपुर-कुनजोली, गड़कोट-नोड़खाल-नांद-सिंगटाली, सतपुली-दुधारखाल-धारकोट मोटरमार्ग, फतेहपुर-लैंसडौन मोटर मार्ग, घट्टूघाट- चैलुसैण-गुमखाल-लैंसडौन- रिखणीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है। निर्माण खंड पौड़ी के अंतर्गत चौबट्टाखाल-गवानी-पोखरा मोटर मार्ग दमदेवल-गढवी मोटर मार्ग किमगड़ी मोटर मार्ग शहीद नेत्र सिंह मोटर मार्ग निर्माण खंड से नगर के अंतर्गत खिर्सू- डबरुखाल-मौजखाल-मोल्काखाल मोटर मार्ग, देवप्रयाग-बाह बाजार-कोटी मोटर मार्ग, निर्माण खंड दुगड्डा के अंतर्गत स्वर्गीय जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग, नालीखाल-बनचुरी-नैल-कपोलकाटल मोटर मार्ग, रामणी-पुलिंडा मोटर मार्ग, पौखाल-कण्वाश्रम मोटर मार्ग। निर्माण खंड बैजरौ के अंतर्गत मैठाणाघाट -ढोंर-जाखणी-तकुलसारी-रसिया महादेव-सौंफखाल-दिवोली-बंदरकोट-नौलापुर मोटर मार्ग, मरचूला-सराईखेत-बैजरो-पोखड़ा- सतपुली मोटर मार्ग तथा घट्टूगाड़-सिलोगी-देरियाखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग तथा निर्माण खंड पाबौ के अंतर्गत पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग, मरचूला सराइखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली-पौड़ी मोटर मार्ग, पाबौ नान्दा संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हैं।
बॉक्स समाचार
तीन घंटे बाधित रहा हाईवे
पौड़ी। बीते शुक्रवार शाम से लगातार जारी बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते काशीपुर बुआखाल हाईवे मर्चूला से शंकरपुर के बीच कई जगहों पर मलबा गिरने से शनिवार सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लगभग तीन घंटे बाधित रहा। जेसीबी मशीन द्वारा मलबा हटाकर मार्ग को खोला गया। दोपहर बाद मौसम में कुछ सुधार हुआ व बारिश रुकने पर क्षेत्र के लोगों को राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!