निर्धन छात्राओं के लिए डीएचए कोर्स शुरू कराने की माँग की
विकासनगर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लेहमन अस्पताल प्रबंधन से निर्धन छात्राओं के लिए डीएचए कोर्स शुरू कराने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने डीएचए प्रबंधक डॉ. राबर्ट को ज्ञापन सौंपा है। शनिवार सुबह युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष यश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रबंधक डॉ. राबर्ट से मिले। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में लेहमन अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा की और निर्धन वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क या बहुत कम शुल्क पर डीएचए (नर्सिंग अस्सिटेंट) कोर्स शुरू कराने की मांग की। अध्यक्ष यश शर्मा ने कहा कि लेहमन अस्पताल प्रबंधन लंबे समय से क्षेत्र में रोगियों की सेवा कर रहा है। साथ ही नर्सिंग कोर्स कराकर युवाओं का भविष्य भी निर्माण कर रहा है। ऐसे में यदि, अस्पताल प्रबंधन की ओर से निर्धन वर्ग की छात्राओं के लिए इस प्रकार का कोर्स शुरू किया जाए तो इस वर्ग की बालिकाओं का भविष्य भी सुधर सकता है। इस दौरान प्रबंधक डॉ. राबर्ट ने कार्यकर्ताओं को मांग पर हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव सुंदर सिंह चौहान, हिना, तरन्नुम, राखी, स्वाति, फातिमा, साहिरा, नेहा, मुस्कापन, अंजू, सीमा, साहिबा, साक्षी आदि मौजूद रहे।