श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी
रुद्रप्रयाग। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो गई है। कई जगहों पर कोविड को देखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित संख्या में लोगों द्वारा धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इधर जिले के मंदिरों में भी भगवान के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिलेभर में लोगों में उत्साह है। सुबह व्रत रखते हुए भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। जबकि देर रात तक पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का आयोजन होगा। भगवान के जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित लोगों ने पूरी तैयारियां कर दी है। कोविड गाइलडलाइन का पालन करते हुए छोटे कार्यक्रम आयोजित कर इस पर्व को मनाया जाएगा। इधर, कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी, रुद्रनाथ महंत धर्मानंद गिरी, गंगा आरती समिति के वरिष्ठ सदस्य एसपी कपरवान, जेपी भट्ट, शांति भट्ट, केएस रावत, आचार्य दीपक नौटियाल आदि ने जिलेवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।