समस्याओं का हल नहीं होने पर ग्रामीण करेगें आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के मनियारस्यूं पट्टी के ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मुकेश कोली को ज्ञापन देकर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है। जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बौंसाल में शहीद त्रिलोक नेगी स्मृति द्वार का निर्माण करने, राउमा विद्यालय कोटागढ़ (थैर) का नाम शहीद त्रिलोक सिंह नेगी के नाम पर रखने, मुंडनेश्वर पेयजल योजना से जुड़े असवालस्यूं पट्टी के गांवों को पेयजल मुहैया करवाने, बौंसाल व कुसला पुल का जल्द निर्माण करने, बौंसाल से दुलमोटा मोटरमार्ग का डामरीकरण करने, मलाऊं से फल्दा और दलमोटा से शीलत वाली सड़क का जल्द डामरीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में मंजीत सिंह रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत, आनंद सिंह, सूरज नेगी आदि शामिल थे।