बीडीसी कर्तिया ने लोकसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल के कर्तिया क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रवत को बुधवार को कोटद्वार आगमन पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वनों से लगे गांवों के लोगों की सुरक्षा, फसल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाने, मंदालघाटी में बसे चार दर्जन गांवों में दूरसंचार व्यवस्था बनाने को जियो टावर लगवाने, तैड़िया गांव में निर्माणीधीन श्री बद्रीनाथ मंदिर निर्माण व सौंदर्यीकरण हेतु, ग्रामसभा कांडा की अधिकाधिक चार हजार जनसंख्या के बावजूद भी पंचायत भवन कम बैठक स्थल एवं सभागार बनवाने, मंदालनदी से सटे गांव बंजादेवी से तूणीचौड़ तक आपदा सुरक्षा दीवार, चैकडाम बनवाने, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की निधि के तहत ठेकेदारी व कमीशन की कटौती को हटवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कर्तिया के क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने की मांग की। सांसद तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को हर सम्भव कार्रवाई का भरोसा दिया।