डेंगू संक्रमण के बचाव को पालिका नगर में कर रही फॉगिंग
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के साथ ही अब पालिका डेंगू की रोकथाम में जुट गई है। डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए पालिका नगर में इन दिनों फॉगिंग का कार्य
कर रही है। इसके साथ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। पालिका अब तक नगर के माल रोड शिखर तिराहे से होली- डे-होम, केएमओयू स्टेशन,
मछली गली, बाड़ीबगीचा, राजपुरा धूनी मंदिर, थपलिया, जीजीआईसी, चंपानौला, भ्यारखोला, नियाजगंज, गोपालधारा, बास गली, निरकारी भवन समेत कई मोहल्लों
में फागिंग कर चुकी है। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर, बंद पड़ी नालियों को खोलने का काम भी किया जा रहा है। सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि
पालिका पूरे नगर के मोहल्लों में फॉगिंग का काम करेगी। फोटो- 20एएलएम 19पी। परिचय- अल्मोड़ा में डेंगू से बचाव को फॉगिंग करता पालिका कर्मचारी।
दो हजार से अधिक घरों में पहुंचकर लोगों का तापमान जांचा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू व कोरोना से बचाव को दी जा रही जानकारी। इसके साथ ही आशा और पालिका कार्यकर्ता लोगों की थर्मंल
स्क्रीनिंग कर शरीर का तापमान जांच रहे हैं। अब तक नगर के विभिन्न मोहल्लों में करीब दो हजार से अधिक घरों में पहुंचे लोगों का तापमान जांच चुके हैं। रविवार
को भी टीम ने एनटीडी वार्ड में 27, लक्ष्मेश्वर वार्ड में 25, बालेश्वर वार्ड में 27, राजपुरा में 15, नंदा देवी में 70 घरों में पहुंच लोगों का तापमान जांचा। इसके साथ
लोगों को कोरोना व डेंगू संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया। यहां आशा कार्यकत्री पदमा पांडे, नीमा जोशी, दीपा चंद्रा, मुमताज जहां, भगवती, देवकी, गीता,
पुष्पा, कौशल्या, अंजना, रूपा देवी व पालिका से जीवन सिंह ऐरी, चंद्रशेखर कांडपाल, भुवन सिंह अधिकारी, पप्पू गुणंवत, राजेंद्र अधिकारी मौजूद रहे।