ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें : सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य ने बागी व ब्यासघाट नौगांव ग्राम सभा में अनुसूचित जाति उपयोजना एवं अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत पर्यटन विकास विभाग की योजना को विकसित करने हेतु बैठक ली। गांव में पर्यटन विकास के तहत विभिन्न विकास परक योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दें। साथ ही पर्यटन विकास विभाग में संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी देते हुए होमस्टे, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार की जानकारी देते हुए व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
सीडीओ ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी को बागी व ब्यास घाट नौगांव के ग्रामीणों से समन्वय करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर रोजगारपरक योजनाओं को स्थापित करने हेतु खाका तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव में आंतरिक मार्ग का सुदृढीकरण, ऐंग्लर कम्युनिटी सेंटर की स्थापना, कैंप साइट का विकास कार्य, पार्क बनाने, स्ट्रीट लाइट, व्यू प्वाइंट, योगा स्थल, ऐंग्लर्स पाथ गांव से नयार नदी तक, अन्य विकास परक कार्य की संभावना को तलाशते हुए प्रस्ताव तैयार करेंगे। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा को ऐंग्लर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु समुचित तैयारी करेगें। बैठक में डीडीओ वेद प्रकाश, पर्यटन व्यवसायी मणीशंकर घोष, ग्राम प्रधान दीपचंद, ग्रामीण प्रेमलाल, आलम सिंह आदि शामिल थे।