महिलाओं को दिया पापड़, अचार और मसाला बनाने का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी के तत्वावधान में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत खिर्सू ब्लाक के जोगड़ी की तीस से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। दस दिवसीय इस प्रशिक्षण में महिलाओं को पापड़, अचार और मसाला बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन भी किया गया। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए संस्थान समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करता है। जोगडी गांव में आयोजित प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने स्थानीय उत्पादों को कैसे संरक्षित कर उनका उपयोग किया जाता है, इसकी विस्तार से जानकारी हासिल की। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक जुगल किशोर जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को बेरोजगारी छोड़ स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को तभी सफल बनाया जा सकता है जब सभी प्रशिक्षणार्थी एकजुट होकर आगे इससे मजबूत स्वरोजगार बना सके। मोटिवेशन एक्सपर्ट अनिल कुमार ने बाजार में कैसे उत्पाद को उचित मूल्य पर बेचा जा सकता है और स्थानीय उत्पादों का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक रेनू नेगी ने महिलाओं को पापड़ अचार बनाने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संकाय प्रभारी यशवंत सिंह की देखरेख में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजय नौटियाल व कुशलानन्द सती द्वारा 27 महिलाओं का असेस्मेन्ट किया गया। असेस्मैन्ट का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाना है। असिस्मैन्ट प्रक्रिया में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी भी दिए जाएंगे। इस मौके पर बीएमएम भरत बुटोला, शरत सिंगल, अजय नौटियाल आदि मौजूद रहे।