17 साल से फरार शराब तस्कर गिरफ्तार –
अल्मोड़ा। रानीखेत थाना पुलिस ने पिछले 17 साल से अदालत में हाजिर न होने वाले आरोपी को उसके घर उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली इस सफलता पर एसएसपी पंकज भट्ट ने टीम को एक हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेंद्र जोशी उर्फ महेंद्र जोगी पुत्र बिशराम जोगी शराब तस्करी के मामले का आरोपी था। वह अदालत के चल रहे मामले में पेश नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने इसके खिलाफ वारंट जारी किया था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। इधर, थाना प्रभारी रानीखेत राजेश कुमार यादव ने वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम को इसके संभावित ठिकाने को रवाना किया। टीम ने आरोपी को उसके घर मथुरा जिले के थाना कोसीकलां के गांव खरोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। यहां लाने के बाद आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश किया गया। टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम, कांस्टेबल बलराम सिंह, राकेश भट्ट रहे।