स्वरोजगार ऋण शिविर 68 लोगों ने किया पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत शनिवार को उद्योग विभाग के तत्वाधान से पोखरी विकासखंड सभागार में स्वरोजगार ऋण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी, फिशरीज, कुक्कट पालन, स्टील फेब्रिकेशन, रेस्टोरेंट इत्यादि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए 28 लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। वही शिविर में पर्यटन विभाग के अन्तर्गत होमस्टे, वाहन व गैर वाहन मद में भी 40 लोगों का पंजीकरण किया गया। शिविर में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वरोजगार शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना तथा एनआरएलएम तथा बैेंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, सहायक प्रबंधक बीपी सती आदि मौजूद थे।